1 लाख में शुरू करे Tent House Business, अब होगी बेरोजगारी खत्म 2024

tent ka business kaise shuru kare

दोस्तों जब भी हम किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी या किसी फंक्शन में जाते है तब हमारा ध्यान टेंट की तरफ जाता है जो की बहुत ही सुंदर तरीके से डेकोरेशन किया हुआ  होता है आज कल लोगो में अच्छे अच्छे सजावट के लिए होड़ बनी हुई है 

जो टेंट व्यापारी होते है अच्छी डेकोरेशन के अच्छे ही पेसे लेते है अगर आप भी चाहते है टेंट का बिजनेस तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा जिसमे हम बतायंगे की टेंट का बिजनेस कैसे करे? और सस्ता सामान कहा मिलता है? साथ ही साथ हम आपको बतायंगे की सरकार टेंट हाउस के लिए कितना लोन देती है? टेंट हाउस बिजनेस प्लान पर ध्यान भी देना होगा 

अपना टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम

टेंट हाउस बिजनेस करने के लिए आपके पास जगह होना बहुत जरूरी है जगह के तोर पर आप एक गोदाम और एक ऑफिस के लिए जगह देखनी होगी गोदाम की जगह बड़ी होनी चाहिए जिसमे आप अपने टेंट के सामान को आसानी से रख सकते है फिर आपको एक अच्छी सी लोकेशन पर एक ऑफिस के लिए दुकान लेनी होगी जिसमे आप costumer से अच्छे से समझा सके अपने टेंट के बारे में

यदि आप टेंट हाउस बिजनेस करना सोच रहे है तो यह बिजनेस बहुत ही लाभदायक बिजनेस हो सकता है टेंट में लगने वाला सामान का पता होना चाहिए 

जैसे पर्दा , टेबल , फुल पाईप ,पत्ती पाईप , कुर्सी ,टेबल , टेबल पेपर , टेबल फॉल , क्रोकरी और भी बहुत सा सामान का उपयोग टेंट के बिजनेस में किया जाता है 

टेंट का सामान रखने के लिए आपके पास 100 गज से लेकर 500 गज तक की जगह होना जरूरी होती है टेंट हाउस बिजनेस करने के लिए आपके पास एक ऑफिस भी होना चाहिए

 जिससे आप अपने office में ग्राहक को अपने टेंट के बारे में समझा सके अगर आप यह बिजनेस करना चाहते है तो इसके साथ साथ दूसरा बिजनेस कर सकते है अपने बिजनेस के लिए बिल बुक और टेंट हाउस का बैनर बनवाना पड़ेगा बैनर को आप अपने office पर लगा सकते है 

Tent के लिए पर्दा डिज़ाइन चुनाव करना 

टेंट में लगने वाला पर्दा सुंदर होना चाहिए क्योकि पर्दों पर लोगो का ज्यादा ध्यान जाता है पर्दा आप अपने डिजाईन का भी बनवा सकते है या फिर मार्किट में बहुत परदे बने हुए मिल जाते है मार्किट में आपको प्रिंटिंग और अच्छे कलर के परदे मिल जाते है

बस जो पर्दा आपको पसंद आये और लोगो भी पसंद आना चाहिए क्योकि पर्दा आप दुसरो के फंक्शन या पार्टी में ही लगाएगे परदे कई quality के मिल जाते है परदे का price कम से कम और अधिक से अधिक है जिसकी कीमत 1000 रू से लेकर 2500 रू तक का पर्दा ले सकते है 

Tent House Business का सामान क्या क्या होता है ?

यदि आप किसी फंक्शन या शादी में टेंट लगते है तब सामान का यह होना बहुत जरूरी होता है जैसे :-

  1. कुर्सी 
  2. सोफे 
  3. टेबल + फाल + पेपर 
  4. पर्दा 
  5. फुल पाईप 
  6. पत्ती पाईप 
  7. डेकोरेशन के लिए आर्टिफीसियल फूल 
  8. जमीन पर बिछने के लिए मेट या कालीन 
  9. लाईट + जनरेटर 
  10.  पंखे 
  11.  Ac कूलर 
  12. लेबर 

इन सभी सामान का उपयोग हम टेंट के बिजनेस में कर सकते है जब आपके पास टेंट का काम आने लगता है तब आपको लेबर की जरूरत होती है जैसे टेंट लगाने वाला , लाइट लगाने वाला , डेकोरेशन करने वाला , सर्विस के लिए लेबर  इन सभी लेबर की जरूरत होती है 

Tent House Business खोलने के लिए कितना खर्चा आयेगा ? 

एक अच्छे और सुंदर टेंट की मांग हर तरफ है अगर आप अपने बिजनेस के लिए टेंट का सामान नया खरीदते है तो आपके पास ज्यादा काम आ सकता है क्योकि हर कोई व्यक्ति यही चाहता है

 की उसके function में new सामान हो नए सामान और अच्छी quality का सामान आपको बाजार में 5 लाख से 7 लाख तक आसानी से मिल सकता है 

टेंट हाउस बिजनेस में अधिक मुनाफा व कम मेहनत कम बिजनेस है अगर आपके [पास कम रुपय  है तो आप नया सामान नही खरीद सकते तो पुराना सामान खरीद सकते है जो आपको कम दाम पर सामान मिल जाएगा 

और आप टेंट का बिजनेस कर सकते है जब आप पुराना सामना खरीद सकते है तो उसकी कीमत मात्र 3 लाख से 5 लाख तक हो सकती है अगर आपके पास सामान की कुछ कमी पड़ रही है तो आप पडोस से सामान को उधार लेकर अपना काम चला सकते है 

आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

Tent House Business के लिए जो सामान होते है उन सभी लाइसेंस को बनवाने के बाद आप अपना बिजनेस को एक नई दिशा देते है जो लाइसेंस बनते है अपने बिजनेस के लिए gst लेना और नगर निगम में अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होता है 

जब आप लाइसेंस बनवा  लेते है तब आपको अपने बिजनेस में किसी भी रुकावट का सामना करना नही पड़ता और आप अपने  बिजनेस को आसानी से चला सकते है 

मार्केटिंग और प्रचार

टेंट के व्यापारियों को यह समस्या परेशान करती है ज्यादा काम होने पर भी उनके पास काम नही आता जिससे बिजनेस में काम ना मिलने की परेशानी बनी रहती है Tent House Business की मार्केटिंग निम्नलिखित है  

  1. पहला चरण यह है की जब भी आप टेंट लगाते है तो उसे अच्छे से लगाना चाहिए आप अपने बिजनेस का नाम एक बैनर पर लिखवा ले और उस बैनर को टेंट के गेट पर लगा ले 
  2.  दूसरा चरण यह है की आप अपने बिजनेस का प्रचार करे जो आप कैलेंडर बनवा सकते है या फिर अपने बिजनेस के टेम्पलेट बनवाकर सभी जगह बाट सकते है जिसको जरूरत होगी वो आपके पास contact करेगा 
  3. तीसरा चरण यह है की आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते है जैसे facebook , instagram , website , youtube आदि इन सभी से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर अच्छा काम ले सकते है
  4.  बहुत से टेंट व्यापारी अपने बिजनेस को ऑनलाइन से अधिक से अधिक काम ले रहे है और अधिक मुनाफा कमा रहे है 

Tent House business में प्रॉफिट कितना है ?

आप अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपके पास सब सामान है और सभी सामान होने पर ही आप टेंट में अच्छा मुनाफा कमा सकते है बस आपको लेबर चार्ज देना होगा 

बाकि के जो रूपए बचते है वह आपके प्रॉफिट होगा अगर आप स्टेज , गेट , लाईट और किसी से लगवाते है तो आपको कम मुनाफा होगा उदाहरण की बात करे तो मान लो आपके पास एक बुकिंग आती है जो एक लाख तक की होगी

जिसमे आप लाइट और किसी से लगवाते है तो लाईट के पैसे आप उसी बुकिंग में से देने होंगे और स्टेज गेट और बहुत तरह की डेकोरेशन करवानी पडती है in सभी को इनका चार्ज देने के बाद आपके पास 70% बचत या फिर प्रॉफिट कमा सकते है

Tent House Business के लिए लोन कितना मिल सकता है ?

अगर आपके पास पेसे कम है टेंट का बिजनेस खोलने के लिए तो आप सरकार से लोन ले सकते है यदि आपने टेंट का काम अच्छे से सिख लिया है और टेंट का बिजनेस शुरू करना चाहते है

तो आपको नजदीकी अपने बैंक जाना होगा और बैंक मेनेजर से बात करे लोन के लिए सरकार आपको लोन देगी क्योकि सरकार चाहती है की नए युवा अपना बिजनेस करे और बेरोजगारी को खत्म करे तो सरकार आपको टेंट का बिजनेस open करने के लिए 5 लाख तक का लोन दे सकती है 

निष्कर्ष

जब आप एक टेंट व्यापारी बन जाते है तो आपको ग्रहाक के प्रति रव्या अच्छा रखना होगा जिससे वह आपके लिए काम लेकर आए | अपनी लेबर को स्ट्रांग बनाए रखे क्योकि यह काम बिना लेबर के नहीं चलता अगर आप टेंट की लेबर से अच्छा ताल मेल नहीं खाते तो आपको इस बिज़नेस में अनेक तरह की कठनाईया देखने को मिलेगी | अगर आपको इस आर्टिकल से समबन्धित कोई जानकारी या सुझाव तो आप कमेंट जरूर करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *