इस तरह से Power Tools Shop Business करे| वो भी कम investment में शॉप ओपन करे

Power Tools Shop Ideas

Power Tools Shop Business– अगर आप भी Power Tool Shop में व्यापार करना चाहते हैं मतलब की पावर टूल  की दुकान करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस होगा पावर टूल के उपयोग बहुत जगह होते हैं जैसे कि इलेक्ट्रीशियन दुकान पर फर्नीचर की दुकान पर मैकेनिकल इन सभी को tools की जरूरत होती है बिना टूल्स के तो कोई वस्तु को बनाना मुश्किल होता है अगर टूल्स होते हैं 

तो काम करने में बहुत आसानी हो जाती है अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई मकैनिक बाइक या कार को सुधार  है तो वह सबसे पहले अपनी दुकान से टूल्स लेता है तब वह  आपकी car या bike को ठीक करता है अगर आप एक अच्छी  लोकेशन पर टूल्स की दुकान को  शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत लाभदायक बिजनेस होगा

Power Tools Business shop मार्केट में कितनी जरूरत है ?

जैसे कि आप जानते हैं जब भी कोई मशीन का कार्य होता है तो  उसको ठीक करने के लिए तो उसकी जरूरत होती है अगर आपके पास टूल्स होते हैं तो आप स्वयं ठीक करने की कोशिश करते हैं अगर आप से वह मशीन ठीक नहीं होती तो आप मैकेनिक की दुकान पर जाते हैं मकैनिक भी टूल्स की मदद से ही वह मशीन ठीक कर पाता है 

जैसे-जैसे  सभी चीजों में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार मशीनों का भी अविष्कार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अगर आप एक अच्छी लोकेशन पर Power tools shop open करते हैं तो आपको इसको प्रॉफिट मिलेगा

 जहां तक की आज के समय में डिमांड की बात की जाए तो टूल शॉप पर देखने को कम डिमांड मिलता है लेकिन इसके प्रोडक्ट में अधिक मार्जिन होता है इसमें प्रॉफिट ज्यादा देखने को मिलता है 

 Power Tools में कितना Profit मार्जिन होता है?

यह सवाल लोगों के मन में आता है कि टूल्स की दुकान की जाए तो उसमें प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है अगर आप दूसरे की दुकान देखते हैं और आपको टूल्स की नॉलेज है तो आप Tools को बेचकर अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं जब आप मार्केट में नए होते हैं तो आप को कम ज्ञान होने के कारण आपको यह पता नहीं होता है कि इस tools  पर कितना प्रॉफिट मार्जिन है अगर आसान भाषा में बताया जाए तो टूल्स फॉर प्रॉफिट मार्जिन ₹10 से लेकर ₹500 तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है 

Power Tools Shop ओपन करने के लिए जरूरी चीजें 

 Power Tools बिजनेस करने के लिए इसमें इतनी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती लेकिन हां जब आप कोई भी बिजनेस करते हैं तो इन चीजों  का होना बहुत अत्यंत आवश्यक है यह बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पावर टूल  बिजनेस के लिए इतनी ज्यादा जरूरत नहीं होती 

POWER TOOLS शॉप ओपन करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत होती है इसमें आप दुकान किराए पर या आप अपनी खुद की दुकान को ओपन कर सकते हैं 

  • दूकान 
  • Marketing 
  • Electricity (बिजली)
  • GST NUMBER

Power Tools Business Shop के लिए जगह कितनी होनी चाहिए ?

पावर टूल शॉप के लिए जैसे बहुत मायने रखती हैं क्योंकि जब आपके पास अच्छी जगह होती है तो  दुकान का सामान रखने में आसानी होती है अगर जगह अच्छी ना हो तो समान अच्छी तरह से नहीं रखा जा सकता हूं अगर आप पावर टूल शॉप के लिए एक अच्छी दुकान चाहते हैं तो आपको एक अच्छी  जगह होनी अत्यंत आवश्यक हैं 

Power Tools Shop का SIZE 200 से 300 SQUARE FOOT 

Power Tools Business Shop बिजनेस के लिए Investment कितना होना चाहिए ?

दोस्तों जब भी आप किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको Investment की ही जरूरत बहुत ज्यादा पड़ती है अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं होते तो आप किसी भी तरह का बिजनेस करने के लिए असमर्थ रहते हैं तो इसी तरह पावर टूल शॉप बिजनेस को कम लागत में कैसे कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी दुकान पर किस तरह का समान रखना चाहते हैं अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप कम सामान लाकर अपनी Power Tools Shop Open कर सकते हैं यदि आप एक अच्छे स्तर की दुकान शुरू करना चाहते हैं तो आपको अधिक investment की जरूरत होगी जैसे 

  • SHOP RENT – 5000 से अधिक 
  • INTERIOR COST – 50000/-
  • OTHER COST 

TOTAL INVESTMENT :- 5 -10 लाख 

Power tools business shop के लिए मार्केटिंग कैसे करें ?

दोस्तों जब भी आप किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको मार्केटिंग की जरूरत ज्यादा पड़ती है क्योंकि मार्केटिंग करना लोगों को यह बताना होता है कि दुकान की जानकारी से संबंधित या फिर  बिजनेस से संबंधित Power tools shop के लिए मार्केटिंग करना बहुत आसान है बस आपको मार्केटिंग के लिए कुछ खर्चा करना होगा जैसे कि आप Banner, Template, T-shirt etc..

आप अपनी power tools shop की मार्केटिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपको  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर page बनाने होंगे 

Power tools कितने होते हैं और उनके नाम क्या है ?

  • Cordless Drill
  • Impact Driver
  • Hammer Drill
  • Rotary Hammer
  • Impact Wrench
  • Electric Screwdriver
  • Rotary Tool
  • Jigsaw
  • Reciprocating Saw
  • Circular Saw
  • Miter Saw
  • Band Saw
  • Table Saw
  • Chainsaw
  • Biscuit Joiner
  • Angle Grinder
  • Bench Grinder
  • Shop Vac
  • Belt Sander
  • Random Orbital Sander
  • Disc Sander
  • Wood Router
  • Nail Gun
  • Air Compressor
  • Moisture Meter

 निष्कर्ष

Power Tool Shop Business इस बिजनेस को  करने के लिए आपके पास कुछ इन्वेस्टमेंट के लिए होना चाहिए और आपको एक अच्छी लोकेशन देखनी चाहिए जब आप एक अच्छी लोकेशन पर पावर टूल्स शॉप बिजनेस ओपन करते हैं तो आपको अधिक फायदा मिलेगा इस पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 

power tools shop near me| j p power business| quality power tools| power tools business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *