Lipstick  Manufacturing Business: अपने सपनों का रंग बनाएं 2024

Lipstick manufacturing Business Kaise Kare

भारत में सौंदर्य पर महिला अधिक ध्यान देती है लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपने सभी कॉस्मेटिक दुकान पर जरूर देखा होगा क्योकि यह महिला की पहली पसंद है पार्टी हो या घर का कुछ काम महिला लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती | 

तो यह सब देखते हुए हमने सोचा है की क्यों ना हम भी Lipstick Manufacturing Business कैसे कर सकते है | तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की लिपस्टिक Making बिज़नेस कैसे कर सकते है इस व्यापार को शुरू करने के लिए कितनी लगात व् लिपस्टिक बनाने की मशीन कितने की है | 

जैसे की आप जानते है लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है भारत में जिसकी डिमांड अधिक है जो महिला को सूंदर बनाने में कारगर साबित होती है | जब भी घर में किसी भी तरह का फंक्शन हो या शादी लिपस्टिक के बिना महिला रह ही नहीं सकती | बस आपको यही सोचकर इस बिज़नेस का निर्माण करना है 

Lipstick Manufacturing Business की शुरुआत 

बाजार अनुसंधान और व्यापार योजना

लिपस्टिक बनाने का व्यापर करने से पहले आपको यह पता करना चाहिए की इसको बनाने की मशीन कितने की है और इसके लिए कितना जगह होना जरूरी है | एक सफलता पूर्ण व्यापार करने के लिए सबसे पहले बिज़नेस प्लानिंग करना बहुत जरूरी है अगर आप बिना किसी समझ के बिज़नेस शुरू करते है तो आपको समफलता मिलना मुश्किल होता है | 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता करना है की लिपस्टिक कितने कलर में आती है और यह कितने की आती है इसको बनाने में कितना खर्च निकलता है फिर आप आपने बिज़नेस की वेबसाइट बनवाकर गूगल से या अन्य सोशल मैदा प्लेटफॉर्म से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर  सकते है

लाइसेंस और पंजीकरण 

Lipstick बनाने के लिए आपके पास अपनी जमीन होना चाहिए और जैसे की आप जानते है की यह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो चेहरे पर लगाया जाता है इसके लिए आपके पास फार्मेसी लाइसेंस लेना जरूरी है | साथ ही आपको GST भी बनवाना पड़ेगा 

लिपस्टिक बनाने का लाइसेंस के लिए आवेदन प्रकिर्या 

  • सबसे पहले आपको SLA पोर्टल वेबसाइट पर अपनी कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा 
  • बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को सही से जांच ले 
  • जब आप रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर देते है तो आपके सभी डॉक्यूमेंट को SLA आवेदन को चेक करेगा 
  • भारत में सौन्दर्य के प्रोडक्ट के निर्माण के लिए फॉर्म COS 8 या 9  ऋण लाइसेंस को मंजूरी देते हैं
  • लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 45 दिन की होती है और फॉर्म की फीस मात्र 100 रूपए होती है 
  • लिपस्टिक बनाने का लाइसेंस की वैधता 5 वर्ष होती है | 

लिपस्टिक निर्माण प्रक्रिया 

 जब आप लिपस्टिक बनाने का व्यापार करना चाहते है तो आपको पहले यह पता होना चाहिए की इसको बनाने में क्या सामग्री लगाई जाती है और इसको बनाने का प्रोसेस किया है 

रंगों का मिश्रण 

लिपस्टिक बनाने का सबसे पहल चरण है की आपको अनेक तहर के कलर बनाने के लिए अलग अलग रंगो को तेल साथ मिलाया जाता है | 

मोम और अन्य चीजों को मिलाना

अब आपको मोम को पिघलना है और इसमें अन्य आवश्यक सामग्री को रंग के मिश्रण में मिलाया जाता है | सब कुछ सही मात्रा में मिलाया जाता है, जिससे चिकना पेस्ट बनता है | इससे लिप बाम भी बनाई जाती है लेकिन उसमे किसी भी तरह का कलर नहीं मिलाया जाता है 

मोल्डिंग 

अब जो अपने गर्म मोम और अन्य सामग्री मिलाई थी अब उस मोम को लिपस्टिक के सांचे में आकार देते है जिसे हम देखते है की वह अनेक तरह के डिज़ाइन में मौजूद होती है 

ठंडा करना और पैकेजिंग

अब आपका फाइनल स्टेप है की आपको लिपस्टिक को ठंडा करने के लिए छोड़ देना है और पैकेजिंग के लिए भेज देना है या फिर आप खुद से भी पैकिंग कर सकते हो 

आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल :

अब हम आपको यह बताएँगे की आपको किन मशीन की जरूरत होती है और साथ ही लिपस्टिक बनाने के लिए क्या सामग्री का उपयोग होता है आप देख सकते है निचे :-

  • Mixing Machine
  • सांचे (Moulds)
  • Furnace (भट्टी)
  • Melting Tank
  • घोल बनाने का बर्तन

लिपस्टिक बनाने के लिए सामग्री के नाम 

  • Beeswax
  • Castor Oil
  • Isopropyl myristate
  • Lanolin or cocoa butter
  • Pigments
  • Stearic Acid

लिपस्टिक के प्रोडक्ट के लिए मार्केटिंग ऐसे करे

अब जब आपको सभी तरह से प्रोडक्ट बनाना आ जाता है अब बात आती है इसको बेचने की क्योकि बिज़नेस का मतलब ही प्रॉफिट कमाना होता है इसके लिए आपको अधिक सेल करने के लिए अपने लक्षित दर्शको तक पहुंचना होगा इसके लिए आपको सेल्स टीम Hire करनी होगी जो आपके प्रोडक्ट को सेल करने में मदद करेंगे जो आपके बिज़नेस की ग्रोथ के लिए फील्ड सेल्स से आप अनेक दुकान या डिस्ट्रीब्यूटर से मुलाकात करोगे और जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को सेल करने पर उनको कमिशन दिया जाएगा या फिर आप सैलरी पर भी अपनी टीम बना सकते है 

डिजिटल मार्केटिंग रणनीत

जैसे की आप जानते है जिस प्लेटफॉर्म या जिस मार्किट में लोगो का आना जाना रहता हो वह पर अपनी कंपनी का प्रचार करना अधिक फ़ायदेमंत होता है | अब आपको भी पता है की गूगल भारत का सबसे बड़ा सर्च इंजन है | जहा पर लोग अपने प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते है लाखो ऐसे विजिटर होते है जो ऑनलाइन ही परचेस करना पसदं करते है 

आप अपनी कंपनी के लिए वेबसाइट बनवा सकते है जो गूगल में रैंक करेगी इससे कंपनी की ब्रांडिंग भी होती है आपके प्रोडक्ट गूगल पर रैंक करते है तो वह से सेल्स भी आती है | साथ सोशल मीडिया की मदद से भी अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पंहुचा जाता है ज्यादा से ज्यादा सेल्स लेकर आने के लिए ऑनलाइन एडवरटाइजिंग भी करवा सकते है 

निष्कर्ष 

Lipstick Making Business को शुरू करने के लिए आप देख सकते है की इसमें कोई इतनी मेहनत नहीं है इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है | हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है इससे सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप हमे कमेंट जरूर करे 

FAQ ( Lipstick Manufacturer Business Idea in Hindi)

लिपस्टिक बनाने में कितना खर्चा आता है?

लिपस्टिक की एक ट्यूब को बनाने की लागत 15 रूपए से लेकर 100 रूपए तक की आती है

लिपस्टिक बनाने में क्या क्या लगता है?

लिपस्टिक बनाने की सामग्री में बी-वेक्स, वैसलीन, नारियल का तेल, ऑलिव आयल, सुंदर बनाने के लिए अलग अलग कलर का उपयोग इसमें फ़ूड कलर का मिला सकते है

कौन सी लिपस्टिक सबसे अच्छी होती है?

लक्मे की 9 to 5 मैट कलर लिप की बताई जाती है | यह अभी तक मार्किट में सबसे अच्छी लिपस्टिक बताई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *